लोकेशन बारां
रिपोर्टर राजेंद्र नामा
जिले के अटरू तहसील के शेरगढ़ पंचयात के कनवाड़िया गाव के स्कूल मे बरसात के टाइम पानी भर जाने व छ्तो से पानी गिरने से बच्चो का भविष्य अंधकार मे जिसकी सुध अभी तक कोई नही ले रहा सामाजिक कार्यकर्ता देशराज मीना व सुरेंद्र बरखेड़ी ने बताया की कही बार शेरगढ़ पंचायत सरपच व जन प्रतिनिधी लोगो को अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहे इस स्कूल मे पिने के लिए पानी की भी कोई व्यवस्था नही हैं अगर समय के रहते हुए समस्याओं का समाधान नही हुआ तो पुरा गाव मिलकर स्कूल को बंद कर प्रदर्शन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी