कड़ाके की ठंड के बावजूद छीपाबड़ौद एएनएम के हौसले बुलंद दे रही धरना, नहीं खाया सुबह से खाना, देखिए कारण ।

 

छीपाबड़ौद-

 

छीपाबड़ौद की समस्त एएनएम लंबे समय से वेतन नहीं आने के कारण सभी एएनएम अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रही है । वहीं हम आपको बता दें कि सभी एएनएम सुबह से ही धरना प्रदर्शन कर रही है। आवाज पत्रिका को कोमल खींची ने बताया कि ब्लॉक व जिले के सभी अधिकारियों व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर पूर्व में भी अवगत करा दिया गया है परंतु हमारी सुनवाई नहीं की जा रही , जिससे हमें आर्थिक स्थिति से झूंझना पड़ रहा है । बारां जिले के अन्य ब्लॉकों की एएनएम का पेमेंट हो चुका है। उसके बावजूद भी हमें कहीं से समाधान नहीं मिलने के कारण हमें मजबूरन कार्य बहिष्कार करने का कदम उठाना पड़ा वही यूटीबी एएनएम का भी पिछले 8 माह से पेमेंट नहीं हुआ है इस वजह से इनका भी अनुभव नहीं बन पा रहा है अतः सभी एएनएम आज से ब्लॉक राजकीय समुदायक स्वास्थ्य केंद्र छीपाबड़ौद पर जब तक हमारी समस्या समाधान नही होगा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान एनएम अनुराधा अनुसूर्या, मंजू कुमावत, निर्मला, पूजा सुमन, राजबाला, निर्मला, ममता गावरिया, बेबी, मोना ,सीमा कुमारी, शिवानी जाट, अनीता शर्मा उषा रानी शर्मा, रेखा, ज्योति आदि मौजूद रही।