Spread the love

बेजुबानपक्षी बेसहारा पशुओं की सेवा और रक्षा मानवता के लिए एक बड़ा पुण्य का काम है। यह मिसाल पेश करते हुए सीसवाली थाना पुलिस के जवान रविन्द्र सिंह  धमेद्र सिंह  राजेश व  विशाल ने  शाहपुरा गांव मे गश्त के दौरान बिजली कंरट की चपेट मे आए राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाकर  की।  पुलिस जवानो ने मोर को हाथों से हल्के हल्के थपेड़े देकर स्वशन प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ किया जिससे थोड़ी देर में ही मोर चेतन अवस्था में आ गया जिसे पानी व दाना देकर स्वतंत्र विचरण के लिए छोड़ दिया।