लोकेशन छीपाबड़ौद ।

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

सारथल के निकट कड़ारी गांव में एक युवक खेत पर कार्य करते समय अचानक बिजली गिरने से चतर सिंह की मृत्यु हो गई थी बुधवार को परिजनों को वरिष्ठ भाजपा नेता जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि विरभद्र सिंह राठौड नि प्पू बना ने कंडारी गांव पहुंच कर उनके घर पर जाकर उनको ढांढस बंधाया एवं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना कि मृत व्यक्ति आत्मा को भगवान शांति प्रधान करें एवं परिवा र की स्थिति गरीब होने जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ने 5लाख की मृतक के परिजनों को राज्य सरकार से सहायता देने की मांग की।