एसीबी की बड़ी कार्यवाही 25000 रिश्वत का आरोपी विद्युत विभाग का जेईएन गिरफ्तार।
शाहाबाद उपखंड के केलवाड़ा कस्बे में ज्ञान चंद मीणा सीआई एसीबी बूंदी के नेतृत्व में बुधवार को एसीबी की बड़ी कार्यवाही की है जिसमें 25000 की रिश्वत लेते विद्युत विभाग के जेईएन को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल निवासी कलोनीयां द्वारा सूचना दी गई कि आरोपी विक्रम मीणा कनिष्ठ अभियंता जेबीबीएनएल केलवाड़ा खेत पर लगे ट्रांसफार्मर को खोल कर ले गया ट्रांसफार्मर परिवादी को वापस देने की एवज में ₹25000 की रिश्वत मांगी गई शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो दौराने सत्यापन परिवादी से 10000 रूपए रिश्वत ली तथा रिश्वत लेने की पुष्टि हुई दौराने ट्रैप रिश्वत राशि 15000 रूपए आरोपी ने परिवादी से प्राप्त करने के बाद एसीबी टीम को देखकर रिश्वत राशि को शौचालय में डालकर फ्लैश कर खुर्द बुर्द करने की कोशिश की मौके पर शौचालय से रिश्वत राशि बरामद की गई कार्यवाही जारी है इस दौरान ताराचंद पुलिस निरीक्षक शिवनारायण सोनी, राजकमल, राम सिंह, मनोज, जितेंद्र सिंह मौजूद रहे कार्यवाही के दौरान आरोपी ने भागने की भी कोशिश की लेकिन हेड कांस्टेबल राम सिंह ने उसे पकड़ लिया तो उसने हेड कांस्टेबल को सीने में काट लिया लेकिन हेड कांस्टेबल ने उसे नहीं छोड़ा ।