*एवीएम आबू पर्वत मे चयन होने पर ओसम स्कूल स्टाफ ने विवान शर्मा को किया सम्मानित*
बारां 29अप्रैल,शहर के मांगरोल बाईपास रोड मेल खेड़ी तिराहे पर स्थित ओसम किड्स सेकेंडरी स्कूल के छात्र विवान शर्मा का एवीएम शंकर विद्यापीठ माउंट आबू में चयन होने पर स्कूल स्टाफ ने छात्र को सम्मानित किया।विद्यालय के डायरेक्टर रूपल सेठी सर दीपिका,शैला मेम ने जानकारी देते हुए बताया कि बाराँ जिले से स्थानीय विद्यालय के छात्र विवान शर्मा का चयन होने पर स्कूल स्टाफ द्वारा को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गई।सेठी सर ने बताया कि यह विद्यालय परिवार के लिए हर्ष और गौरव का विषय है कि छात्र एवीएम शंकर विद्यापीठ पूर्ण आवासीय विद्यालय में चयन हुआ है।छात्र वहाँ रहकर स्पोर्टस,संगीत,योग की जानकारी के अलावा भारतीय संस्कृति एवं भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी प्राप्त करेगा। इस अवसर पर उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने पर समस्त स्टाफ द्वारा अभिभावक को भी बधाई दी गई।