बारां. जिले में गुरुवार को मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार किया गया। जिसमें उनकी नियमित जांच एवं उपचार के साथ उन्हें उपयुक्त पोषणयुक्त आहार लेने के बारे में जागरूक किया गया। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि एमसीएचएन डे पर लाभार्थी महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी देकर गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ उन्हें नियमित रूप से पोषक आहा
र लेने के लिए प्रेरित किया गया। महिलाओं को पोषण आहार में विटामिन, मिनरल, भोजन में पोषक तत्वों के साथ बच्चे के जन्म के बाद समय पर स्तनपान करवाने व पूरक आहार के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि पोषण माह में गांवों एवं चिकित्सा संस्थानों पर पोषण संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। गर्भवती एवं धात्री माताओं को जन्म के उपरांत एक घंटे के भीतर शिशु को स्तनपान कराने, छह माह की आयु तक शिशु को केवल स्तनपान कराने और छह माह के उपरांत पूरक आहार के साथ स्तनपान कराए जाने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने एमसीएचएएन सत्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

