युवक का शव पेड़ से लटका मिला, देखिए ।
अटरू । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय इकाई के द्वारा कस्बे में संचालित राजकीय महाविद्यालय एव राजकीय कन्या महाविद्यालय में व्याप्त असुविधाओं के निस्तारण के लिये उपजिला कलेक्टर को राजपाल के नाम छ सूत्रीय मांगों के महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष रवि सुमन एव दिव्या वैष्णव के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा।
नगर मंत्री विकास नागर एव छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी नितेश मीणा ने बताया कि दोनों महाविद्यालय के छात्र एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुऐ सैकड़ो विद्यार्थी उपखंड कार्यलय पर पहुचे। 1 घंटे तक कार्यलय पर उग्र प्रदर्शन किया। उपखंड कार्यलय पर गत चार वर्षों से महाविद्यालय संचालित है वर्तमान सत्र में सरकार के द्वारा कन्या महाविद्यालय की घोषणा भी की गई है। जबकि दोनो महाविद्यालय में असुविधाओं फैली हुई है। महाविद्यालय में व्याप्त असुविधाओं के लिये छ सूत्रीय मांगों निर्माणधीन भवन का निर्माण, व्याखताओ की कमी, कन्या महाविद्यालय में छात्राओ के लिये शौचालय, विद्यार्थियों की फीस वापसी, आदि समस्याओं के लिये ज्ञापन दिया गया। परिषद द्वारा महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओ के निस्तारण नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान जिला सयोजक राहुल वर्मा,नगर छात्र प्रमुख सारिका मीणा, नगर सह मंत्री अर्जुन सेन, नगर महाविद्यालय सह सयोजक दीपेंद्र प्रजापति, रवि मेघवाल,मनीष चौहान, चेतन नागर, हरिओम नागर, नवनीत सुमन, यश बना, सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।
युवक का शव पेड़ से लटका मिला, देखिए ।
जयपुुर में बेकरी कारोबारी और उसकी पत्नी पर फायर, लगातार तीन गोलियां मारी, ।
दूसरी जाति में शादी से नाराज थे पिता, सूटकेस में भरकर फेंकी लाश, ।
थानेदार के लिए दलाल ने मांगी थी घूस, खानी पड़ गई जेल की दाल-रोटी, देखीए ।
शादी का खर्च वसूलने के फेर में पत्नी की निर्मम हत्या.. देखिए।