- एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि शुक्रवार को बड़े मियां दरगाह शनि जात कस्बा जलेसर पर प्रत्येक शनिवार को श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली शनि जात के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु अस्थायी रूप से पुलिस चौकी स्थापित कराने जाने के उद्देश्य से नींव खुदाई के दौरान शनि देव, बजरंग बली की मूर्तियां मिली है। मौके पर एसडीएम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री, क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान को भेजा गया। नींव खुदाई के दौरान मिली मूर्तियों के परीक्षण के संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद आगरा परिक्षेत्र आगरा को लिखा गया है।