लोकेशन बारां

रिपोर्टर राजेंद्र नामा

अखिल भारतीय अग्रवाल महिला जिला संगठन इकाई बारां की महिला जिला अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि 1 दिवसीय स्वरोजगार मेला बड़ी धूम-धाम के साथ हुआ संपन्न नीतू गुप्ता ने बताया कि मेले का उद्घाटन नगर सभापति ज्योति पारस व अग्रवाल समाज की महिला संरक्षक मंजू गर्ग द्वारा फीता काटकर किया गया विघ्नहर्ता गणेश जी महाराज के आगे दीपक जलाकर अग्रसेन महाराज के जयकारों के साथ मेले का शुभारंभ किया गया मेले में सभी समाजों की महिला वर्ग को आमंत्रित किया गया था महामंत्री मधु गोयनका ने बताया कि जो महिलाएं अपने निजी स्तर पर रोजगार करती हैं उन को बढ़ावा देने के लिए संगठन द्वारा इस मेले का आयोजन किया गया इस मेले में बड़ी संख्या में महिलाओं का दिन भर ता ता लगा रहा और सभी ने बढ़ चढ़कर खरीदारी करी सभी काफी खुश थी कि हमें एक छत के नीचे ही सभी सामानों की खरीदारी करने में काफी मजा आया इस मेले में सलवार सूट, साड़ी, ज्वेलरी ,चार्ट पतासी टॉफी, केक ,पेस्ट्री ,बंदरवाल दीपक ,दुपट्टे और महिलाओं की निजी आवश्यकताओं की सभी तरह की दुकानें यहां पर मौजूद थी इस अवसर पर सुनीला अग्रवाल मंजू गोयल शीला सिंघल शीला गोयल गायत्री बंसल लक्ष्मी बंसल बबली अग्रवाल डाक्टर लक्ष्मी बंसल कुसुम गर्ग ललिता बंसल लीला गोयल मणि गर्ग दीपिका लोहिया नीलू सिंगल निशा बंसल निशा गोयंका प्रियंका गोयल राधा मित्तल रजनी गोयल रेखा अग्रवाल अलका गोयल आशा गुप्ता आरती जिंदल रीना अग्रवाल सविता गोयल सीमा अग्रवाल शकुंतला गोयल शालिनी गोयल शीला गोयल शोभा बंसल सुनीता बंसल सुनीति गोयल स्वाति झालावाड़ उषा भाभी आइसक्रीम फैक्ट्री उषा भाभी मिर्ची वाली आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे