ब्लॉक में समग्र शिक्षा के तहत एसएमसी,एसडीएमसी सदस्यों के सुदृढ़ीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशालाओं का किया जा रहा आयोजन।
क्रिश जायसवाल ।
छबड़ा:ब्लॉक स्तरीय केआरपी प्रशिक्षण की सम्पन्नता बाद ब्लॉक में जारी कार्ययोजना अनुसार ब्लॉक के 35 सीनियर विधालयों में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ओर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के जारी निर्देशानुसार तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा के मार्गदर्शन में 8 फरवरी से 10 फरवरी के मध्य एक दिवसीय कार्यशालाओ का आयोजन किया जा रहा है।सन्दर्भ व्यक्ति चिंकी गालव ओर शंकर लाल नागर के अनुसार 2 फरवरी को स्काउट भवन छबड़ा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला में 35 केआरपी ओर 35 ही व्यवस्थापक शिक्षकों को एसआरजी सत्यनारायण शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है अब स्टार प्रोजेक्ट के तहत सीनियर विधालयों में प्रशिक्षित केआरपी प्रशिक्षण देकर एसएमसी,एसडीएमसी के सदस्यों के सुदृढ़ीकरण के लिए मोड्यूल आधारित प्रशिक्षण देगें।सन्दर्भ व्यक्ति गालव ओर नागर ने फॉन कॉल ओर वीडियों कॉल कर गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षणों की जानकारी ली गयीं।ब्लॉक से मिली सूचनानुसार सीनियर विद्यालय निपानीयां,मुंडक्या, गुगोर,बापचा,चांचौड़ा,कड़ैयाहाट, तेलनी,घाटाखेड़ी,कड़ैया नोहर सहित कई विद्यालयों में 8 ओर 9 फरवरी को कार्ययोजना अनुसार विद्यालय में एसएमसी,एसडीएमसी के सदस्यों को प्रशिक्षण देनें हेतु कार्यशालाओं में सदस्यों को समय सारणी,जान पहचान,नामांकन,ठहराव एवं ड्रॉप आउट के सन्दर्भ में एसएमसी, एसडीएमसी की भूमिका,राष्ट्रीय शिक्षा नीति,बैठकों का प्रभावी आयोजन,विद्यालय विकास योजना का क्रियान्वयन आदि का समेकन कर प्रशिक्षित केआरपीयों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।सन्दर्भ व्यक्ति नागर ने कहा कि प्रशिक्षण की सपन्नता बाद सभी संस्था प्रधान प्रशिक्षण की फाइल ओर बिल,वाउचर,फोटो,प्रतिवेदन, उपस्थिति सूची प्रमाणित कर ब्लॉक में जमा करावें जांच उपरांत मदों अनुसार बिलो का भुगतान ब्लॉक से किया जावेगा। फाइल ओर प्रशिक्षण की विलंबता के लिए संस्था प्रधान स्वयं जिम्मेदार होगें।गुरुवार को सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंडला का प्रधानाचार्य अर्जुन मीणा के साथ निरीक्षण कर अवलोकन किया गया विद्यालय व्यवस्थित तरीके से संचालित मिला सभी कक्षाओं में शिक्षक अध्ययन कराते मिले।