लोकेशन कोटा

रिपोर्टर माजिद राही

कोटा 18 अगस्त रंगबाड़ी वाले बाबा हजरत शमशेर अली सरकार की दरगाह उर्स मनाया गया , दरगाह के अध्यक्ष शाहरुख खान की सदारत में दरगाह पर देश की अमन-चैन के लिए चादर पेश की गई,, उर्स के दौरान लंगर का भी कार्यक्रम किया गया , उर्स में भारी संख्या में जाइरनो ने भाग लिया,
उस कमेटी के आयोजन करता मुजावर बाबा कलाम ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी सरकार शमशेर अली सरकार का उर्स धूमधाम से मनाया गया
उस कमेटी के मेंबर उपस्थित रहे शोएब भाई , निरंजन यादव, जुबेर भाई, फि केश महावर, आशु महावर , कलाम भाई सोनू मेघवाल गोलू महावर , दानिश खान जसवंत सिंह विक्की सुहल्का आदि मौजूद रहे