आज दिनाक स्वपोषित महाविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा राजकीय महाविद्यालय अध्यक्ष निलेश नागर के नेतृत्व में श्री अमरचंद राजकुमारी बरडिया जैन विश्व भारती स्नातकोत्तर महाविद्यालय को राजकीय कन्या महाविद्यालय में मर्ज करने के क्रम में श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया

छात्र नेताओं ने बताया के श्री अमरचंद राजकुमार बरडिया जैन विश्व भारती स्नातकोत्तर महाविद्यालय छाबड़ा को स्वपोषित महाविद्यालय है एवं स्नातकोत्तर तक कक्षाओं का इसमें संचालन होती है महाविद्यालय में पर्याप्त भूमि खेल मैदान शैक्षणिक एवम अशैक्षणिक स्टाफ सहित समस्त संसाधन राज्य सरकार द्वारा लगाए गए हैं अतः महोदय से विनम्र अनुरोध है कि उक्त महाविद्याल को राजकीय कन्या महाविद्यालय में मर्ज करने का श्रम करें

ज्ञापन देने वालों में रवि लोधा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक शर्मा ललित धाकड़ राजा शर्मा नरेंद्र राधेश्याम अजय महेंद्र अनिल छोटू दीपक गुर्जर भगवानदास नितिन लक्ष्य चेतन आदि छात्र थे