*लखनऊ धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने का अभियान*
अबतक यूपी में 45773 लाउडस्पीकर उतरवाए गए
कुल 58861 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई
मस्जिद,मंदिर और गुरुद्वारे के लाउडस्पीकर उतारे गए
सभी धर्मगुरुओं से संवाद के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
विशेष टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों में हुई कार्रवाई
*आगरा एफएसडीए के दो अधिकारी समेत 3 पर केस दर्ज*
विजिलेंस की जांच में फसे है आरोपी तीनों अधिकारी
तत्कालीन सहायक खाद्य आयुक्त अजय पर केस दर्ज
तत्कालीन अभिहित अधिकारी श्वेता और उनके पति पर केस
कारोबारी ने सीएम पोर्टल और डीएम से की थी शिकायत
लाखों रुपए की रिश्वत मांगने का लगा है बड़ा आरोप
2018 में छापे के दौरान मिल्क पाउडर का भरा था सैंपल
छापे के दौरान लाखों रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप
रिश्वत नहीं देने पर जेल भेजने का लगाया था आरोप
*सहारनपुर हाजी इकबाल की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त*
21 करोड़ की 50 बेनामी संपत्तियां होंगी जब्त
गैंगस्टर अधिनियम के तहत जब्ती के लिए चिन्हित
यूपी में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती होगी-SSP
हाजी इकबाल के नौकर नसीम के नाम पर बेनामी संपत्ति
कानपुर ब्रेकिंग – डीएम नेहा शर्मा ने चलाई लेखपालों क़ी तबादला एक्सप्रेस.
वर्षो से एक ही तहसील मे जमे 257 चर्चित लेखपालों का जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया लेखपालों का तबादला
जिले क़ी समस्त चारों तहसीलों में 10 वर्षों से एक ही तहसील में तैनात रहने वाले 15 लेखपालों का आज हुआ स्थानांतरण जो विगत 10 वर्षों से एक ही तहसील में थे तैनात.
जनपद कानपुर नगर में तहसील सदर में 61 लेखपाल तहसील घाटमपुर में 67 लेखपाल, बिल्हौर तहसील में 75 लेखपाल तथा नरवल तहसील में 54 लेखपाल कुल 257 लेखपाल है तैनात.
लेखपाल गुलाब सिंह, चंद्रकांत शुक्ला, लक्ष्मण प्रसाद, अजय सिंह, अरविंद कुमार तिवारी, सुजीत कुमार कुशवाहा, अजय कुमार त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, अरविंद कुमार शुक्ला, सर्वेश सिंह, दिलीप कुमार, कौशल किशोर , ओमकांत तिवारी, विपिन कुमार सुमन तथा उदय भान को किया गया स्थानांतरित।।
*लखनऊ➖️®*
*📛कोयले की कमी से यूपी समेत 12 राज्यों में बिजली कटौती-*
📛शुक्रवार को देश में 2 लाख 7 हजार 111 मेगावाट रही मांग, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बिजली कटौती-
📛देश के 18 राज्यों में 12-12 घंटे बिजली कटौती हो रही,उत्तर प्रदेश में 22 हजार मेगावाट बिजली की प्रतिदिन मांग-
📛फिलहाल यूपी में 18600 मेगावाट बिजली की हो रही सप्लाई,उत्तर प्रदेश में अभी कुल 3400 मेगावाट बिजली की कमी-
📛यूपी के ग्रामीण इलाकों में 8.30 घंटे की बिजली कटौती जारी, नगर पंचायतों में 8.15 घंटे,तहसीलों में 7 घंटे बिजली कटौती।
**लखनऊ➖️®*
*Ⓜ️✍️®-रोडवेज बसों में यात्रा करने वालों के लिए खबर, 5 से 12 साल के बच्चों को पूरी सीट देने की तैयारी, आधे टिकट पर बच्चों को पूरी सीट देने की तैयारी, लोगों की मांग पर बच्चों को पूरी सीट देने की तैयारी।*
*लखनऊ➖️®*
*📛अब गेहूं खरीदने के लिए गांव-गांव जाएगी सरकार-*
*📛अब हर गांव में सार्वजनिक स्थलों पर लगेगा कांटा, योगी सरकार ने गेहूं खरीद बढ़ाने का लिया निर्णय-*
*📛गांव में मोबाइल क्रय केंद्रों से भी होगी गेहूं की खरीद, यूपी के किसानों को गेहूं क्रय केंद्र जाने की जरूरत नहीं-*
*📛गेहूं खरीद के लिए किसानों के द्वार आएगी सरकार, योगी सरकार ने 60 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा।*
*मऊ में मुख्तार अंसारी के सहयोगी पति-पत्नी की 2.5 करोड़ की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली गई। डीएम के आदेश के बाद नगर मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुुलिस प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की।