लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबड़ोद क्षेत्र में ईमित्र संचालकों ने पेंशन व राशन कार्ड मैं कार्यरत कर्मचारी को हटाने को लेकर प्रधान को लिखित मे शिकायत दी ई मित्र संचालक इमरान खान मनीष नागर व रेवती रमण शर्मा ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से हमारे द्वारा ऑनलाइन किए गए राशन कार्ड रिजेक्ट या सेंडबैक किए जा रहे हैं अभी तक एक भी राशन कार्ड नहीं बन पाया है वही हमारे द्वारा ऑनलाइन की जा रही ओरिजिनल पेंशन को भी उक्त कार्मिक द्वारा रिजेक्ट किया जाता है जबकि क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक के महिला पुरुषों की बड़ी संख्या में पेंशन जारी हो चुकी है उक्त कार्मिक की लापरवाही के चलते हम ई मित्र धारक आमजन को संतोषप्रद सेवा नहीं दे पा रहे हैं कई बार आवेदक लड़ाई झगड़े पर भी उतारू हो जाते हैं ईमित्र संचालकों की शिकायत पर प्रधान ने शीघ्र ही कार्रवाई करने की बात कही ।