Spread the love

ईद की नमाज के अवसर पर अपर जिलाधिकरी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया भ्रमण ।

 

जगदीशपुर अमेठी। अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमेठी राज कुमार द्विवेदी व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा रमजान माह के ईद की नमाज के साथ-साथ त्यौहार ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा जगदीशपुर में ईद की नमाज के अवसर पर मस्जिदों का निरीक्षण करते हुए वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी । ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन मयंक द्विवेदी व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।