बारां, 02 मई। हिन्दू जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना ने हिन्दू पर्व अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, एवं मुस्लिम भाईयों को ईद पर्व की शुभकामनाएं देते भारत वर्ष में भाईचारा बढाने की अपील की है। वहीं खुराना ने इन पावन त्यौहारों पर अपील की है कि पंजाब के लोगों को पटियाला में अभी कुछ दिन पहले खालिस्तान के नारों को लेकर हिन्दू संगठनों के बीच सिख समुदाय के साथ जो झडप हुई बहुत ही नींदनीय हैं। खुराना ने यह भी कहा कि 1987-88 के वो दिन आज भी पंजाब के लोग नहीं भूले, जहां आतंकवाद ने कई मासूम घर गोलियां से तबाह कर दिए थे। वहीं अच्छे-अच्छे नेताओं ने यहां तक की मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह ने भी आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गवां दी। आज वहीं दौर पंजाब को शरारती तत्वों द्वारा आतंकवाद की ओर ले जाने का ईशारा कर रहा है। खुराना ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की है कि पंजाब में शरारती तत्व पर अंकुश लगाए और पंजाब का माहौल नहीं बिगडने दे। सरदार केपीएस गिल जो पूर्व में डीजीपी थे जिन्होंने आतंकवाद के खात्मे को खत्म किया। आज फिर ऐसे डीपीजी की जरूरत है। जो पंजाब का माहौल बिगडने से सुधार कर ऐसे पुलिसकर्मियों की जरूरत है।