क्या आप डिजिटल पत्रकारिता में रुचि रखते हैं और लीक से हटकर काम करना चाहते हैं, तो यह मौका ‘आवाज पत्रिका के रीजनल वेंचर ‘आवाज पत्रिका हाड़ौती’ ने आपको दिया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘आवाज पत्रिका’ हाड़ौती संभाग के कोटा, बूंदी झालावाड़ जिलों में युवा और जोशीले पत्रकारों को साथ जोड़ना चाहता है ।

 

योग्यता :

 

आपको मोबाइल से वीडियो शूट करना आना चाहिए। कैमरे के सामने कॉन्फिडेंट दिखना और खबरों से आगे की खबर विजुअली सोचने की क्षमता आपकी फितरत हो। टाइट डेडलाइन में तेजी के साथ काम करना आपकी आदत में शुमार हो। आप लोकल हो और अपने प्रदेश के साथ जहां के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उस जिले/सेंटर की पूरी रखते/रखती हों। हिंदी के अलावा अंग्रेजी की समझ, स्थानीय बोली के ज्ञान के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी सक्रियता आपके चयन का आधार होगा।

साथ ही आवाज पत्रिका हर खबर का रिपोर्टर को पे आउट भी देता है 

पात्रता :

 

आपकी उम्र 32 साल से कम होनी चाहिए। आपके पास एक स्मार्टफोन और लैपटॉप होना चाहिए।

 

यदि दी गईं उपरोक्त शर्तों पर अपने आपको खड़ा पाते हैं, तो फिर देर किस बात की है, दिए हुए लिंक पर तुरंत अप्लाई कीजिए।

https://aawajpatrika.com/reporter-joining-form/

या संपर्क कीजिए 7878880581

अप्लाई करने की आखिरी डेट 2 नवम्बर शाम 6 बजे तक है।