शाहबाद। उपखंड के देवरी कस्बे में दीपावली पर्व नजदीक आते आते लगभग सभी लोग घर मकानों की साफ सफाई में जुट गए है। ऐसा ही ग्राम पंचायत देवरी ने दीपावली पर्व नजदीक आते ही कस्बे के विभिन्न मार्गो पर सड़क किनारे बनी नालियों की सफाई अभियान रविवार को शुरू किया। देवरी सरपंच करण सहरिया ने बताया की अभी कुछ दिनों पूर्व बे मौसम बरसात होने से रोड पर नालियों मैं कचरा एवं पॉलिथिन इकट्ठा हो जाने से नालिया जाम हो गई जिससे नालियों में बहने वाला पानी भरकर रह गया और रोड पर कीचड़ जैसी स्थिति बन गई। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत देवरी द्वारा नालियों की सफाई कराई जा रही है। जिससे राहगीरों को कीचड़ से निजात मिल सके तथा मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से भी निजात मिल सके।