लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
उपखंड के समरानिया कस्बे के पास में नाटई गांव में करीब सायं 8:00 बजे बारिश की छोटी-छोटी बूंदों के साथ अचानक नाटई गांव में मंदिर के पास वाली गली में ट्रांसफार्मर में आग लग गई ।जिससे ऊपर से गुजर रही 11 केवी होने के कारण करीब 50 घरों में एक साथ करंट दौड़ गया जिससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। करंट लगते ही अड़ोस पड़ोस एवं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घर में मौजूद छोटे बच्चों को बुजुर्गों को घर से बाहर निकाला। करंट लगते ही चार से पांच महिलाओ के हाथों में टीवी रीमोट था। जिस कारण उनके हाथ जल गए। चार से पांच पुरुष के हाथों में इलेक्ट्रिक शॉट लगे जिस कारण हाथों में घाव पड़ गए जिनको ग्रामीणों की सहायता से आनन-फानन में वाहन की व्यवस्था करके नजदीकी अस्पताल सीएचसी समरानिया पहुंचाया गया जहां जिनका प्राथमिक उपचार किया गया चिकित्सा चिकित्सा प्रभारी मधुसूदन जी मीणा ने बताया कि मौके पर घायल अवस्था में पहुंचते ही मेडिकल टीम ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। मधुसूदन मीणा ने बताया कि लक्ष्मीबाला शिवानी वाला अमूल्य मधु नीलू मधु के हाथों में इलेक्ट्रिक चोट लगने से घायल हो गए हैं अभी भी उनको चक्कर उल्टी एवं बेहोशी की हालत बनी हुई है। किंतु खतरे से बाहर है।जानकारी के अनुसार 4से 5 व्यक्ति केलवाड़ा सीएचसी में भर्ती है।