लोकेशन बारां
रिपोर्टर राजेंद्र नामा
भारत रत्न शिक्षा विद सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस को पूरे भारत वर्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इनरव्हील क्लब बारां द्वारा शिक्षक दिवस शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तालाब पाड़ा में मनाया गया। क्लब की अध्य्क्ष श्रीमती त्रिशला जैन ने बताया कि महान शिक्षा विद दार्शनिक भारतीय स्तुति के प्रखाड़ विद्वान सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन महान व्यक्तित्व के धनी थे तथा शिक्षा जगत एवं राष्ट्र की उनकी बहुत बड़ी देन थी। अद्यक्षा ने बताया कि क्षेष्ठ शैक्षणिक जगत में कार्य करने का तथा सामुदायिक सेवा में कार्य करने वाले 10 शिक्षक ,शिक्षिकाओ का कुमकुम, शाल श्रीफल माल्यापर्ण तथा प्रस्सति पत्र देकर सम्मान किया गया । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निर्मला पिपलानी ने इनरव्हील अद्यक्षा व सचिव सहित समस्त सदस्यो का रोली चंदन एवं माल्यापर्ण कर सम्मान किया उन्हाने विद्यालय भवन में चल रही कमियों के भी अवगत कराया क्लब की सचिव शिल्पा गर्ग ने बताया कि श्रीमती निर्मला पिपलानी प्रधानाध्यापक ,प्रमिला जैन व्याख्याता सीनियर स्कूल बारां, श्रीमती रेखा व्यास व्याख्याता सुन्दलक, श्रीमती मीना अरोरा,श्रीमती विनायलता शर्मा,श्रीमती सीमा सिंह ,श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, श्री हंसराज गौड़, श्री रामचरण वर्मा ,श्री चंद्रभानु गौत्तम तालाब पाड़ा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्य्क्ष चित्रा जैन द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात इनरव्हील की प्राथना प्रेरणा शर्मा तथा सीमा सिंह द्वारा प्रस्तुत की। बच्चो को बिस्किट वितरण किये गए ।कार्यक्रम में श्रीमती सुमन ड्रोलिया ,मृदुला सोनी , चंदा ठाकुरिया, किरण जैन, शिला गोयल, अंजू मारू, आदि ने अपनी भागीदारी निभायी क्लब सचिव शिल्पा गर्ग द्वारा धन्यवाद दिया गया।