गाय सामने आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत
इटावा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास की घटना
इटावा
इटावा थाना पुलिस के अनुसार मृतक परमानंद बेरवा मजदूरी का काम करता था जिसके दो लड़के हैं परमानंद बेरवा 5 नवंबर को मजदूरी कर घर आ रहा था इसी दौरान इटावा पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल के सामने अचानक गाय आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई जिसमें चालक परमानंद बेरवा के सिर में गंभीर चोट आने से उसे इटावा अस्पताल ले जाया गया था जहां हालत गंभीर होने पर उसे कोटा रेफर कर दिया गया था कोटा के एमबीएस अस्पताल में परमानंद बेरवा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।