इटावा ( human skeleton )

आठ माह से लापता युवक का मिला नर कंकाल

खातोली थाना क्षेत्र के ठिकरदा गांव का मामला

युवक श्याम लाल बैरवा 30 वर्ष बकरी चराने गया था वहां से हो गया था लापता

परिजनों की रिपोर्ट पर खातोली थाने में आठ माह पूर्व हुई थी गुमशुदगी दर्ज

युवक के जंगल मे कपड़े व सामानों के साथ मिले नर कंकाल से हुई पहचान

कोटा से पहुँची एफएसएल टीम ने मौक़े पर पहुँचकर जुटाए साक्ष्य

खातोली एसएचओ रामस्वरूप राठौर कर रहे है पूरे मामले की जांच