कोटा में तेंदुए का मूवमेंट, वीडियो हो रहा है वायरल, लोगो में फैली दहशत ।

इंडोनेशिया में तेज भूकंप के झटकों में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 थी. भूकंप का सबसे ज्यादा असर देश के पश्चिमी जावा प्रांत के सियांजुर में देखा गया. सियांजुर राजधानी जकार्ता से 75 किलोमीटर दूर है ।
भूकंप के और झटके की आशंका
मेट्रो टीवी ने कुछ वीडियो को दिखाया, जिसमें सियांजुर में कई बिल्डिंग पूरी तरह जमींदोज हो गई हैं. समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक भूकंप के कारण हजारों घरों को नुकसान पहुंचा है. देश के मौसम विज्ञान विभाग लोगों को चेतावनी दी है कि भूकंप के और भी झटके आ सकते हैं.

इंडोनेशिया भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं. साल 2018 में भूकंप के कारण इंडोनेशिया में भारी तबाही देखी गई थी. 28 सितंबर 2018 को देश में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी वजह से भी सुनामी आई. 2 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. तकरीबन साढ़े चार हजार लोग घायल हुए थे. वहीं करीब 15 लाख लोगों पर इसका असर पड़ा था

कामखेड़ा में किसानों की जन जागरण बैठक का आयोजन, देखिए ।

कोटा में तेंदुए का मूवमेंट, वीडियो हो रहा है वायरल, लोगो में फैली दहशत ।

कोटा : जन्मदिन पार्टी में चाकूओ से हुआ हमला, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान ।

किशनगंज के इस युवक को सट्टे की खाईवाली करना इस प्रकार पड़ा भारी, देखकर हो जाएंगे हैरान ।

किशनगंज के इस युवक को सट्टे की खाईवाली करना इस प्रकार पड़ा भारी, देखकर हो जाएंगे हैरान ।