लोकेशन बमोरी कला

रिपोर्टर योगेश गौतम

यहां पर आवारा एक पशु के सिर मैं घाव होने से उपचार के अभाव मैं कीड़े पड़ जाने से यह पशु परेशान हो रहा था। शनिवार दोपहर को कस्बे के युवाओं द्वारा पशु प्रेम को दिखाते हुए उसको पकड़ कर पशु चिकित्सक द्वारा इलाज करवाया गया। जानकारी अनुसार समाज सेवी आनंद कुमार सिरोहियाँ ने बताया की एक आवारा सांड के सींगो पर किसी व्यक्ति द्वारा रस्सी बांध रखी थी।जिससे सींगो पर घाव बन गया। समय रहते इस सांड का उपचार नहीं होने से घाव मैं कीड़े पड़ गए। जिससे सांड के नजदीक आने पर दुर्गंध आने लग गई थी।कस्बे के भुवनेश नामा,अमित नागर,पवन सैन,सहित कई युवाओं द्वारा चोट ग्रसित सांड को पकड़ कर पशु चिकित्सक धीरू नागर के माध्यम से घाव पर मरहम पट्टी करके इलाज करवाया गया।