आल इंडिया दलित एक्शन कमेटी महिला मोर्चा ने कि इन्द्र कुमार मेघवाल के हत्यारे को फांसी की सजा की मांग
बारां ;- जालोर जिले में हुई इन्द्र कुमार मेघवाल की मृत्यु से आहत होकर आल इंडिया दलित एक्शन कमेटी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट हिमानी यादव द्वारा पुरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किया गया जिसमे बारां जिलाध्यक्ष चमेली बाई यादव के तत्वाधान व् पूजा पंकज उपाध्यक्ष द्वारा निम्न मांगे रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री एव राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर बारां को ज्ञापन दिया गया जिसमे प्रमुख मांग निम्न थी की उक्त प्रकरण में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धाराओं के साथ-साथ आतंकवादी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही हो तथा छेलसिंह के परिवार की संपत्ति जप्त की जावे/ 4. पीड़ित परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी 5.यह कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए मामले को केस ऑफिसर स्कीम के तहत शामिल कर मामले में अभिलंब केस ऑफिसर नियुक्त की जाए साथ ही पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया जाए कि इस प्रकरण में 15 दिन में स्पेशल कोर्ट में चालान पेश किया जाकर तथा राजस्थान सरकार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय को लिखा जावे की स्पेशल कोर्ट में रोज सुनवाई करके शीघ्र निर्णय लिया जाए/व् पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपया की आर्थिक सहायता दी जावे / प्रदेशअध्यक्ष हिमानी यादव ने कहा की यदि सरकार ने 15 दिवस में उक्त प्रकरण में निर्णय नही किया तोह प्रदेश भर में उग्र आन्दोलन किया जावेगा /ज्ञापन में हीना पंकज सुकम कुमारी प्रिया मीणा माया कुमारी कृष्णा मीणा मोनिका मीणा रवीना मेघवाल मनीषा मीणा माया कुमारी सुमन आदि उपस्थित रहे /