आर्थिक तंगी के कारण बाजारों में छाई मंदी ।
सभी व्यापार ठप
छीपाबड़ौद-
शादियों का सीजन चलते हुए भी बाजार में नही दिख रही रोनक
आर्थिक तंगी के कारण बाजार में छाई मंदी ।
महगाई का असर सभी व्यापार पर पड़ा है। कारोबार ठप सा हो गया है। हालात यह है कि शहर के मेन बाजार हाट चौक , होली खूट सहित अन्य मार्केट में भी कारोबारी दिनभर ग्राहकों की इंतजार में बैठे है। वही किसानों की फसलों का कम भाव होने से भी बाजार पर भारी असर पड़ा है।