आयुष्मान भारत ब्लॉक हेल्थ मेला आयोजित ।
छीपाबड़ौद पंचायत समिति परिसर में आयुष्मान भारत ब्लॉक हेल्थ मेला आयोजित किया गया मेले का शुभारंभ प्रधान नरेश कुमार मीणा के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माला पहनकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
हेल्थ मेले में मरीजों की भीड़ देखी गई । वही मेले में आमजन को कई सुविधाएं प्रदान की गई। उपखंड अधिकारी जनक सिंह ने भी मेले में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरि सिंह मीणा ने बताया कि
मेले में 780 के करीब मरीजों का उपचार किया गया। बीपी 180, डायबिटीज 180, चिरंजीव रजिस्ट्रेशन 17 व हेल्थ आईडी बनाई । वही मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं, शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार कल्याण परामर्श, नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, आंखों की जांच, नाक कान गले की जांच, चर्म रोग की जांच, टेली कंसलटेंसी परामर्श, टीबी की जांच, दांतों की जांच, मलेरिया डेंगू की जाँच सहित कई जांचे की गई । आयुर्वेद चिकित्सा एवं उपचार किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत नागर सहित कई डॉक्टर वह मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।