बारां। नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता द्वारा नवीन प्रस्तावित इंदिरा रसोई की जगह का निरीक्षण किया गया। जिसमें अंबेडकर सर्किल, दीनदयाल पार्क व कृषि उपज मंडी को चिन्हित किया गया। साथ राजकीय चिकित्सालय में पूर्व से संचालित इन्दिरा रसोई का निरीक्षण भी किया गया, जो दूर होने के कारण आमजन को इंदिरा रसोई का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसको अब रैन बसेरा में संचालित करने के निर्देश दिए गए।