झालावाड से दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने आमजन से राष्ट्रीय बिजली संकट में अभियान चलाने की मांग की है संजीव वर्मा ने बताया कि बहुत साधारण सी बात है उत्पादन तो वही है मांग अचानक तेज गर्मी के चलते बढ़ गई है बिजली संकट पहली बार नही हुआ है, अनावश्यक बिजली खपत,बिजली चोरी पर रोक लगे तो कुछ हालात स्वयं नियंत्रण में होंगे,यह वही बात हुई शादियों या त्यौहारों में जब अधिक खर्च हो जाता है तो महीने के अंत मे हाथ थोड़ा तंग रहता है ऐसे में कुछ दिन एडजस्ट करने के अलावा कोई रास्ता नही रहता,ऐसे में हर मामले को राजनीति से जोड़ना यह बिल्कुल गलत है, हाँ राजनीति ही करनी है तो सबसे बड़ा मुद्दा पेट्रोल डीजल गैस के दाम और बेरोजगारी है इनको हम दरकिनार करके भटकने से बेहतर है कि सरकार की नई योजनाओं का अध्ययन करें ताकि जो हमे सरकार से मिला है उसकी कद्र करे और योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को पहुंचाए। आइये हम सब मिलकर अभियान चलाए घरों में ऑफिस में कही भी गैर जरूरी बिजली का दुरुपयोग नही हो कुछ दिन सभी मिलकर साथ देंगे तो बिजली संकट भी नियंत्रित हो जाएगा हमने जब मिलकर अभियान चलाकर कोविड 19 जैसी समस्या पर कंट्रोल कर लिया है तो इस पर भी करेंगे सभी घरों से प्रारम्भ करे यह कार्य कम से कम बिजली खपत करे।जब मिलकर कोविड19 पर नियंत्रण पा सकते हैं तो बिजली संकट पर भी पायेंगे, आइये अभियान चलाए घर पर,कार्यस्थल पर कम से कम बिजली खपत करे।