लोकेशन छीपाबड़ौद ।

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेडी छीपाबडौद के खेल प्रभारी कोमल वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में मेजर ध्यानचंद जयंती पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई थी उनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भैया बहिनों का चयन कर टीमों का निर्माण किया गया था तभी से प्रतिदिन 3 से 4 घंटे भैया बहिनों द्वारा खेल मैदान में उत्साहपूर्वक खेल प्रभारी एवं उनके सहयोगी महेश शर्मा, मनीषा महावर, ज्योति जाटव, के साथ भैया बहिनों द्वारा तैयारी की गई शनिवार सांयकाल से रविवार तक स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बारां में भाग लेने के लिए प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर द्वारा 75 भैया बहिन एवं 5 आचार्य दीदियों के मंगल तिलक लगाकर मीटा मुहं कराकर विजय भव: का आशीर्वाद देकर विद्यालय के पुष्पक वाहन से बारां रवाना किया गया | सभी भैया बहिन जोश एवं उत्साह से भारत माता की जय घोष के साथ प्रस्थान हुए तथा विद्यालय के साथ साथ अपने माता पिता एवं छीपाबडौद का नाम रोशन जीत के साथ करेंगे तथा प्रान्तीय प्रतियोगिता के लिए अपना टिकट पक्का करेंगे |