लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेडी़ छीपाबडौद के खेल प्रभारी कोमल वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सम्पन्न हुए जिला खेलकूद प्रतियोगिता बारां में विद्यालय के भैया बहिनों ने अपना परचम लहराते हुए अपना कीर्तिमान स्थापित किया तथा सभी टीमों ने जीता दर्ज करते हुए विद्यालय, अपने माता पिता, छीपाबडौद का नाम रोशन किया, प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल वर्ग की बहिनों ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत दर्ज की, किशोर वर्ग के भैयाओ ने कबड्डी में द्वितीय स्थान, बाल वर्ग में खो खो में भैयाओ ने द्वितीय स्थान, किशोर वर्ग के भैयाओ ने खो खो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले के सभी विद्यालयों की टीमों को हराते हुए अपना दमकम दिखाया | 10 सितम्बर 2022 से होने वाली प्रान्तीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित करते हुए अपना चयन पक्का किया | इन विजेता भैया बहिनों को विद्यालय समिति के अध्यक्ष रामकिशन मालव, सचिव जगदीश नागर, कोषाध्यक्ष शरद मित्तल, संरक्षक दामोदर सोनी, शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रभारी नरेंद्र मित्तल ने बधाइयाँ दी तथा प्रान्त में भी इसी प्रकार जीत दर्ज करने के लिए आशीर्वाद दिया एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी | तथा तैयारी कराने वाले आचार्य दीदियो को भी बधाइयाँ दी गई विद्यालय के भैया बहिन एवं आचार्य दीदी दिन रात परिश्रम करके आदर्श विद्या मंदिर केलखेडी़ को नयी नयी ऊंचाइयां प्रदान कर रहे हैं इसके लिए प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।