लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
आज 28/8/22 को मुफ्ती अख़्तर हुसैन उर्दू कॉलेज विज्ञान नगर कोटा में सरकार सैय्यद मखदूम अशरफ जहागीर समनानी रहमतुल्लाह का 636 वा उर्स अकीदात के साथ मनाया गया जिसकी सदारत दारूल उलूम रजा ए मुस्तफा के मुफ्ती शमीम अशरफ रजवी ने की इस मौके पर मौलाना अब्दुल रऊफ अशरफी ने तकरीर में कहा कि सिमनानी पायेके वाली थे इनका मजार कचोछा यू पी में है मौलाना शोएब ने कहा की हजरत ने पूरी जिंदगी गरीबों की मदद भलाई में गुजारी मौलाना आरिफ़ हुसैन ने कहा कि बाद शहत को छोड़ कर मुफलिसी में रहे जिनोहने नेक काम किए इस मौके पर शहर कोटा के सेकडो मस्जिद के इमाम मौलाना शामिल हुए