लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

आज 20 अगस्त 2022 को स्वत्रता सैनानी शहीद मौलाना फजले हक खेराबादई की किया जेयंती अकीदत के साथ जामिया हुस्न तारा अन्नतपुरा कोटा में मनाया गया जिसकी सदारत मुफ्ती अख्तर हुसैन उर्दू कॉलेज विज्ञान नगर कोटा के मुफ्ती शमीम अशरफ ने करते हुए कहा कि मौलाना फजले हक खेराबाड़ी अंग्रेजो के खिलाफ फतवा देने वाले प्रथम क्रांतिकारी थे जिनका जन्म 7अप्रैल 1797 ईस्वी में उत्तरप्रदेश के खेराबाद गांव में हुआ 1857के दौर में ईस्ट इंडिया कंपनी के जुल्म की हद हो गई तो मौलाना ने जिहाद का फतवा जारी कर अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल बजा दिया जिसके जुर्म में अंग्रेजो ने मौलाना को काला पानी की सजा दी और 20अगस्त 1861 को अंडमान निकोबार जेल में इंतकाल हो गया डाक्टर नईम खान ने कहा की भारत की आज़ादी में मौलाना ईमाम आलिम सूफियों ने भारी संख्या में कुर्बानी पेश की है सलीम भारती ने मौलाना को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि फतवा के जारी होने के बाद भारत में अंग्रेजो के खिलाफ कोहराम मच गया ओर मादरे वतन पर कुर्बानी देने का जज्बा पैदा हुआ मौलाना मुबारक हुसैन ने मौलाना खेराबा दी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी कुर्बानी रहती दुनया कभी फरमोश नहीं करने की बात कही इस जलसे में शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की