लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

आज दिनांक 18/8/022 कन्या महाविद्यालय छबड़ा के मध्य बनने के क्रम में आज सरकारी कॉलेज के छात्रों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया छात्र प्रतिनिधि विकास ने बताया की छबड़ा शहर में जो जमीन कन्या महाविद्यालय को आवंटित की गयी है उससे बच्चे बच्चियों में खुसी की लहर हे छात्रएं यहां पर शिक्षा ग्रहण करेगी और यहाँ पर उनको सभी सुबिधा मिलेगी पर कुछ लोगो द्वारा कन्या महाविधालय शहर से बाहर कॉलेज करने के लिए मनसा बना रहे है जिसको लेकर आज छबड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए राम धाम के पास कन्या महाविद्यालय का निर्माण किया जाए जिसको छात्र यूनियन लेकर अध्यक्ष दीपक त्यागी छात्र संघ अध्यक्ष नीलेश नागर रवि लोधा अरविन्द मीणा राजा शर्मा नितिन मालव अनिल मेरोठा राजकुमार शर्मा रघुवीर वर्मा चीकू शर्मा सुनील हरिभजन आदि मौजूद थे