लोकेशन सिसवाली
रिपोर्टर माजिद राही
आज दिनांक 04/09/22 को थाना सिसवाली के थानाधिकारी राजपाल सिंह जी, श्री नायब साहब रामस्वरूप जी, श्री कानूनगो साहब बंसी लाल मीणा द्वारा आगामी त्योहार जलझूलनी ग्यारस,अनंत चतुर्दशी, मोहर्रम व तेजा दशमी के आयोजित मेलो के उपलक्ष में थाना सिसवाली पर सिसवाली के मंदिरो के पुजारी, शांति समिति के सदस्य और सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए तथा सीएलजी सदस्यों से आगामी त्योहारों पर आपसी भाईचारा बनाए रखने हेतु समझाइश की गई।आगामी त्योहारों मे डी जे नहीं बजाने की बात पर सहमति हुई तथा श्रीमान थानाधिकारी राजपाल सिंह जी नें क़स्बा सिसवाली के बाबा रामदेव के विशाल मेले मे पार्किंग स्टेण्ड लगाने के लिए सरपंच मो. इदरीश खान से समझाइस की जिससे किसी प्रकार की कोई चोरी नहीं हो l