हिंद मजदूर सभा एवं बिल्डिंग एंड वूड वर्कर्स इंटरनेशनल बीडब्ल्यू आई संलग्न ने आजाद हिंद बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक स्मृति दिवस के अवसर पर दीनदयाल पार्क बारां आयोजित किया गया।
आजाद हिंद बिल्डिंग वर्क यूनियन के जिला सचिव हरिशंकर यादव ने बताया कि पूरे विश्व में संगठित व असंगठित क्षेत्र में जुड़े मजदूर जो कि असामयिक काल का ग्रास बन जाते हैं उनकी स्मृति में अंतरराष्ट्रीय मजदूर स्मृति दिवस 28 अप्रैल को मनाया जाता है। इस श्रृंखला में आजाद हिंद बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन सभी संगठित और असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय मजदूर स्मृति दिवस पर शपथ दिलाई। शपथ में कार्य को पूर्ण निष्ठा सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ पूरा करने की शपथ ली गई।
आजाद हिंद बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष रमेश महावर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मजदूर स्मृति दिवस पर श्रमिकों ने मोमबत्ती जलाकर मारे गए श्रमिकों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया तथा बताया कि मजदूरों के कार्य स्थलों पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हो तथा कार्य के दौरान उनको सिर्फ का समय तरीके से कार्य करने पर मजदूरों को बताया तथा शपथ दिलाई के प्रत्येक कार्य को सुरक्षा के साथ करेंगे जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हो सभी को को मिलने वाली सरकार की कल्याण योजनाएं तक की जानकारी नहीं है। इससे श्रमिक योजनाओं का लाभ नहीं ले पाता।