1. अनुराग गौतम न्यूज रिपोर्टर छीपाबडौद
    प्रेस नोट:-
    आज आखाखेड़ी मंदिर प्रांगण में सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष मोहन मीणा खेड़ी( मीणा समाज विकास सेवा समिति) की अध्यक्षता में समस्त ग्राम वासियों से विचार विमर्श करने के बाद दिनांक 15 मई 2022 रविवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राम आखाखेड़ी तहसील छिपाबड़ोद जिला बारां में करने का निर्णय लिया गया ।
    अध्यक्ष महोदय के द्वारा मीणा समाज विकास सेवा समिति की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय लिया गया।
    आगामी कार्यकारिणी का गठन सामूहिक विवाह सम्मेलन के बाद बैठक का आयोजन कर किया जाएगा बैठक में बलराम मीणा राई, उपेंद्र मीणा तुमड़ा, राधेश्याम मीणा, नंदकिशोर मीणा, तोलाराम मीणा आखाखेड़ी, धनराज मीणा, द्वारका लाल मीणा ,उपेंद्र मीणा, गिर्राज मीणा, रामस्वरूप मीणा, हुकम चंद जी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे