Spread the love

ताजनगरी में कोरोना अपने पैर फिर से लगातार पसारे जा रहा है। आज गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11 नए केस मिले हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 66 हो गए हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि 24 घंटे में 2259 सैंपल लिए गए हैं। इन जांच में 11 केस मिले हैं।

पिछले 24 घंटे में चार लोग स्वस्थ भी हुए हैं। गौरतलब है कि कल बुधवार को 18 नए संक्रमित मिले थे। इस लिहाज से आज कुछ राहत कह सकते हैं। अब कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 36256 हो गईं है।

आगरा में अब तक 2624093 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इसमें से 36256 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 465 लोगों की मौत हुई है। 35725 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। खास बात यह कि आगरा में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 98.53 फीसद है।

 कल जो संक्रमित मरीज मिले थे उनमें मंडलायुक्त  अमित गुप्ता की पत्नी, उनकी आठ साल की बेटी, कमिश्नरी में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना की जांच की गई, इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दिल्ली गेट निवासी एक डॉक्टर और उनकी पत्नी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।