आगरा ब्रेकिंग
लुटेरी दुल्हन का शिकार हुए मथुरा जिले के कुछ लोग
24 की रात को कालिंदी विहार के होटल में हुई थी शादी
रात के 3:00 बजे बहू को अपने साथ अलीगढ़ ले गए थे वर पक्ष के लोग
अलीगढ़ के कोर्ट में सुबह होना था विवाह का रजिस्ट्रेशन
कोर्ट से बाथरूम के बहाने रफूचक्कर हुई दुल्हन
25 की रात से होटल के बाहर डटे हुए हैं वर पक्ष के लोग
होटल त्याग राज में हुई थी शादी
वर पक्ष के अनुसार और भी शादियां हुई थी उस होटल में
वधू पक्ष के वीरपाल ने अपने साले का बताया था होटल
एक साड़ी, तोड़िया, सोने की चेन और करीब 5000 कैश लेकर फरार हुई दुल्हन
खंदौली सादाबाद रोड पर स्थित गोविंद नगर गांव का रहने वाला है आरोपी बंटी
पीड़ित वर पक्ष ने दी थाना एत्माद्दौला पुलिस को मामले की सूचना