• आगरा: पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे दो बदमाश, एक आरोपी फरार, तमंचा-कारतूस और चोरी की बाइक बरामद

आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में शुक्रवार तड़के बाइक सवार तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। ये बदमाश लूट को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों से एक तमंचा, तीन कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को जेल भेज दिया है।