Spread the love

आगरा: ताजनगरी में 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, गर्मी और लू ने किया बेहाल, बुधवार को आंधी के आसार

आगरा में एक बार फिर गर्मी और लू के थपेड़े लोगों को बेहाल करने लगे हैं। सोमवार को ताजनगरी का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। आगरा प्रदेश का पांचवा गर्म शहर रहा, जहां सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान ज्यादा दर्ज किया गया। वाराणसी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में मौसम में बदलाव के आसार हैं।

सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में यह सामान्य से पांच डिग्री और रात में तीन डिग्री ऊपर है। सुबह 9 बजे से ही तीखी धूप लोगों को परेशान करने लगी। विश्व धरोहर दिवस पर स्मारकों में नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई थी, लेकिन तेज गर्मी और धूप के कारण पर्यटकों की संख्या कम रही।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक आज पारा 44 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं, पर बुधवार से राहत मिल सकती है। आंधी और तेज हवाओं के कारण तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।

 

 

शहर तापमान

वाराणसी 45.2 डिग्री

प्रयागराज 45.2 डिग्री

झांसी, सुल्तानपुर 44.4 डिग्री

हमीरपुर 44.2 डिग्री

आगरा 44.1