आगरा के रुनकता बवाल में नया मामला आया सामने. धर्म परिवर्तन कर साजिद से साहिल बना जिम संचालक और फिर आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में रचाई शादी…धर्म परिवर्तन के प्रमाण पत्र भी लगाए.
आगरा में युवती को भगा लेने जाने वाले आरोपी जिम संचालक साजिद को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है लेकिन इस बवाल में नया मामला सामने आया है और वह है धर्म परिवर्तन का. परिजनों का आरोप है कि आरोपी जिम संचालक साजिद ने युवती को साथ ले जाने की तैयारी पहले से ही कर रखी थी. इसके लिए उसने अपना धर्म बदला ओर साजिद से साहिल अपना नाम रख लिया. इसके बाद आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में शादी भी रचाई. इसमें उसने धर्म परिवर्तन के प्रमाण पत्र भी लगाए. उसके शादी के प्रमाण पत्र और शपथ पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. परिजनों को ये मिल भी गए हैं.
11 अप्रैल को साथ ले गया और 12 को शादी
रुनकता के व्यापारी मोहलला में रहने वाला जिम संचालक साजिद 11 अप्रैल को युवती को अपने साथ ले गया था. इसके बाद वो दिल्ली पहुंचा.12 अप्रैल को उसने दिल्ली के राजेंद्र मार्केट स्थित आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में हिंदू रीति रिवाज से शादी की. इससे पहले उसना अपना धर्म परिवर्तन भी किया और शपथ पत्र भी दिया कि वह मुस्लिम से हिंदू में धर्म परिवर्तन कर रहा है. इसमें किसी का दबाव, धोखाधड़ी या जबरदस्ती नहीं है. उसे नए नाम साहिल से जाना जाए. अपने पूरे होश हवास में युवती से शादी कर रहा है और वह युवती को पिछले सात साल से जानता है. शादी और धर्म परिवर्तन के लिए वह खुद जिम्मेदार है. इसके बाद उसने युवती के साथ वीडियो भी बनाया.
वीडियो में युवती अपनी मर्जी से आने की बात कह रही थी. इधर शपथ और शादी का प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं. इसके बाद युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया. युवती के पिता का आरोप है कि साजिद ने जानबूझकर और साजिश के तहत यह काम किया है. उसने बेटी का धर्म परिवर्तन कराने की जगह खुद का धर्म परिवर्तन कराया. अगर वह बेटी का धर्म परिवर्तन कराता तो वह फंस सकता था.
साजिद के दो घरों में लगाई आग
आगरा के रुनकता में शुक्रवार को उस समय तनाव की स्थिति फैल गई जब जिम संचालक साजिद के दो घरों को आग के हवाले कर दिया गया. आरोपी जिम संचालक साजिद के साथ 11 अप्रैल को एक युवती लापता हो गई थी. पुलिस ने युवती को तो बरामद कर लिया लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार सुबह बवाल हो गया. युवती को ले जाने के आरोपी साजिद के दो घरों में लगे तालों को तोड़ा और फिर अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी गई. एसएसपी के अनुसार धर्म जागरण समन्वय संघ के कार्यकर्ताओं ने घरों में आग लगाई है.
पुलिस भी एक्शन में
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. दमकल ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. एसएपी के अनुसर छह टीमें गठित की गई हैं. आग लगाने के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर रुनकता चौकी प्रभारी को निलंबित कर दियाग या है तो वहीं थानाध्यक्ष के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं. लापरवाही सामने आई तो इनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.