आगरा के जीआईसी मैदान पर खड़ा था पिस्टल सप्लायर. होनी थी पिस्टल की डिलीवरी. लेकिन ग्राहक से पहले पहुंच गई पुलिस.
आगराकी थाना लोहामंउी पुलिस को शनिवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक पिस्टल सप्लायर को अरेस्ट किया है. वह जीआईसी मैदान पर पिस्टल की डिलीवरी के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था लेकिन सूचना के बाद पुलिस ग्राहक से पहले पहुंच गई और उसे धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से .32 बोर की पिस्टल और प्रतिबंधित बोर के दो कारतूस बरामद किए हैं.
ऐसे पकड़ में आया सप्लायर
प्रभारी निरीक्षक देवेंश शंकर पांडेय ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को हथियारों के सप्लायर के जीआईसी मैदान के पास खड़े होने की सूचना मिली. पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम विक्रम निवासी गैलाना सिकंदरा बताया. पुलिस ने उसकी तलाशी में .32 बोर की पिस्टल और प्रतिबंधित बोर 5.56 एमएम के दो कारतूस बरामद किए.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गैलना में रहने वाले पवन से पिस्टल खरीदकर लाता है. खंदौली के जितेंद्र ने पिस्टल मांगी थी. उसे डिलीवरी देने के लिए ही वह यहां आया था. पूछताछ में पता चला कि पवन 15 हजार रुपये में पिस्टल बेचता है और विक्रम उसे 25 हजार रुपये में अन्य लोगों को बेचता है.