बारां। सदर थाना क्षेत्र के कोयला चौकी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरी रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है। कोयला चौकी एएसआई गिरिराज शर्मा ने बताया कि कोयला कोटड़ी मार्ग के बीच में नाकाबंदी के दौरान पार्वती नदी से अवैध रेत और बजरी भरकर कोटडी से कोयला की ओर ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी, जिसे हाथ देकर रुकाया गया लेकिन ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को भगाने का प्रयास किया, उसे पकड़कर अवैध बजरी सहीत ट्रैक्टर ट्रॉली को कोयला चौकी खड़ा किया और खनन विभाग को इसके बारे में सूचना दी गई। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लक्ष्मण केवट बताया है। और ट्रैक्टर मालिक का नाम मोरपाल सुमन प्रधान पंचायत समिति बताया है। आपको बता दें कोयला क्षेत्र के कोटड़ी गांव से बह रही पार्वती नदी में अवैध खनन जोरों पर है। बारिश थमने के साथ ही जैसे ही पार्वती नदी का जलस्तर कम होता है, वैसे अवैध खनन कर्ता ट्रैक्टर ट्रॉली जेसीबी और लेबर की मदद से अवैध बजरी को एकत्रित करते हैं और ट्रैक्टर ट्रॉली में भर कर या तो स्टॉक करते हैं अथवा ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है वही पार्वती नदी की सूरत बिगड़ रही है, जिससे पर्यावरण प्रेमी में काफी रोष है।