भरतपुर। । कहते हैं प्यार अंधा होता है यह जेंडर को नही देखता है । जिसको हो गया सो होगया हम आज आपको एक ऐसी ही न्यूज से रूबरू करवाएंगे हम आपको बता दें कि जहांरकी बात चल रही है वो राजस्थान का भरतपुर है । भरतपुर में एक महिला टीचर को अपनी छात्रा से प्यार हो गया। यहां अनोखी बात ये है कि छात्रा भी अपनी टीचर से प्यार कर बैठी। कहानी यही खत्म नहीं हुई, दोनों ने अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए एक-दूसरे से शादी भी करने का फैसला कर लिया। कहते हैं कि प्यार में सब जायज है और जब उसे पाने का इरादा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं रहता। ऐसा ही कुछ महिला टीचर ने भी किया। हम आपको बता दें कि महिला टीचर ने अपना जेंडर तक भी चेंज करा लिया और मीरा कुंतल से, अब आरव कुंतल बन गई । लड़की से युवक बनकर स्कूल की छात्रा से शादी कर ली। टीचर का नाम मीरा कुंतल है, जो अब जेंडर चेंज कराने के बाद आरव कुंतल हैं। जानकारी अनुसार फिजिकल टीचर डीग तहसील के नगला मोती के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। टीचर मीरा को स्कूल में पढ़ने वाली कल्पना से प्यार हो गया था।