Spread the love

बारां में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा के दौरान खेल मंत्री की संवेदनशीलता देखने को मिली ।

बारां । बारां में गुरूवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान काफी समर्थक एवम जिले वासी मौजूद थे । इस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना की संवेदनशीलता देखने को मिली. बारां में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा के दौरान खेल मंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक युवक को अपने हाथों से सीपीआर देकर अस्पताल पहुंचाया.

 

हम आपको बता दें कि

मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर अचानक एक युवक को मिर्गी का दौरा आने से वह बेहोश हो गया. इस दौरान युवक की स्थिति काफी गंभीर होने पर सभा में मौजूद हर व्यक्ति चिंतित हो गया और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

 

जैसे ही खेल मंत्री अशोक चांदना को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने स्वयं तुरंत युवक के पास पहुंचकर उस युवक की पीठ और चेस्ट को अपने हाथों से दबाकर सीपीआर देनी शुरू कर दी. उन्होंने इसके बाद तुरंत ही पुलिस की गाड़ी से युवक को अस्पताल पहुंचाया और समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए.