धान की फसल लाई किसानों के चेहरे पर रौनक,अब चमक उटेंगे बाजार

 

बारां।कृषिउपज मंडी बारा में धनतेरस के एक दिन पूर्व शुक्रवार को धान की फसल मंडी पर पहुंची जहां डेढ़ लाख कट्टे धान के आने से मंडी में 35 करोड का कारोबार हुआ धान की महक से झूम उठा पूरा बड़ा शहर और किसानों के चेहरे पर भी देखने को मिली एक अलग सी रौनक अब जूम उठ सकते है।

बाजारों की रौनक लोटाएगी धान

पिछले कुछ महीनों से लगातार किसानों के फसल खराब होने से बाजार में एक मायूसी छाई हुई थी हम आपको बता दें कि गत 1 जुलाई के लगभग लहसुन की फसल का भाव ना आने से किसान वैसे ही बहुत परेशान थे जिससे बाजारों की रौनक बिल्कुल घूमती हो गई थी वही उसके बाद आने वाली सोयाबीन की फसल तीन दिन बरसात की वजह से बिल्कुल तहस-नहस हो गई। और अब नई फसल आजाने से हो रहा है करोड़ों का कारोबार जिससे बाजार में वापस खुशियां लौटने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

 

कहा कैसे कितने का कारोबार और किसान

बारां कृषि उपज मंडी में धनतेरस से एक दिन पूर्व शुक्रवार को डेढ़ लाख कट्टे धान के आने से जूम उठी मंडी जिंसो की बंपर आवक आने से एक ही दिन में 35 करोड़ का कारोबार हुआ।फिलहाल पांच दिवसीय दीप उत्सव के कारण मंडी 27 अक्टूबर तक बंद रहेगी।