बारां। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा विकास की दौड़ में पिछड़े जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए सम्पूर्ण देश से आकांक्षी जिलों का चयन कर विकास के विभिन्न इंडिकेटर्स के तहत कार्य किया जा रहा है। राजस्थान में 4 आकांक्षी जिले हैं जिनमें बारां जिला भी शामिल है और यहां हेल्थ, एजुकेशन, न्यूट्रीशन, कृषि, वित्तीय समावेशन, आधारभूत विकास से संबंधित निर्धारित मानकों पर कार्य किया जा रहा है एवं इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। उक्त इंडिकेटर्स से संबंधित विभाग आकांक्षी जिले बारां को अग्रणी जिला बनाने के लिए समन्वय व संवेदनशीलता के साथ कार्य ।

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय मंत्री शुक्रवार को मिनी सचिवालय सभागार में भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं एवं आकांक्षी जिले के विकास के लिए तय मानकों के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बारां जिला अन्नपूर्णा नगरी है और कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं जिले में उद्यानिकी विकास की भी प्रचुर संभावनाएं हैं जिसके तहत कार्य करने की आवश्यकता है। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिले में नीति आयोग के निर्धारित मानकों के अनुरूप हेल्थ, न्यूट्रीशन, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है इसी क्रम में नवाचार के तहत कुपोषण की रोकथाम के लिए सहरिया बहुल क्षेत्र किशनगंज, शाहबाद में गर्भवती महिलाओं को लोहे की कड़ाही वितरित की जाएगी साथ ही ईडीएनएस पैकेट का वितरण भी किया जाएगा।

बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष शर्मा ने पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से आकांक्षी जिला बारां में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्य, नवाचार, विकास प्रस्ताव की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जुलाई 2021 में जिले का ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान रहा है और नीति आयोग द्वारा 7 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। जिला 2019 में हेल्थ एवं 2020 में शिक्षा के मानक के तहत द्वितीय स्थान पर रहा है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरिशंकर नुवाद ने खुशियारा में न्यूट्री गार्डन एवं पोषण अभियान संबंधी जानकारी दी। कृषि उपनिदेशक अतीश कुमार शर्मा ने माईक्रो इरिगेशन प्रमोशन के तहत फार्म पॉण्ड, स्पिं्रकलर व सोलर पम्प के कार्य संबंधी जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी ने समग्र शिक्षा के तहत डिजिटल लर्निंग, विद्यालयों में शौचालय, पेयजल उपलब्धता एवं विद्युत कनेक्शन संबंधी जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने हेल्थ व न्यूट्रीशन के तहत जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड, आशाओं को वॉश किट प्रदान करने एवं 30 डिलीवरी प्वाइंट के रिनोवेशन कार्य संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में अमृत सरोवर स्कीम, संस्थागत प्रसव, पीएम फसल बीमा योजना, जिले में खाद की उपलब्धता, ई-नाम से जुड़ी मंडियां, पीएम आवास योजना, वित्तीय समावेशन एवं जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेठा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।