लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गुरुवार को कुंदनपुर व आवा सेक्टर से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुपोषण दिवस मनाया गया इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सुन्दर व आकर्षक रंगोली सजाकर आने वाले अभिभावकों व लाभार्थियों को सुपोषण की जानकारी दी तथा गर्भवती धात्री महिलाओ को खून की कमी से होने वाले रोग के बारे में अवगत करवाया सेक्टर पर्यवेक्षक नीलम खान ने बताया कि कुंदनपुर व आवा सेक्टर में जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुपोषण नही मनाया गया उनका तीन दिन का मानदेय काटकर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा

फोटो कुंदनपुर में सुपोषण मनाती कार्यकर्ता

आवा में सुपोषण मनाती कार्यकर्ता